देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार लगातार सख्त कदम उठाते नजर आ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार शादियों में जल्द आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्य कर सकती है। आपको बता दें, कि कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात की ओर इशारा किया है । वहीं, कोविड कर्फ्यू 1 हफ्ते के लिए बढ़ाने की भी संभावना जताई जा रही है ।गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से बीती 26 अप्रैल को प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागु किया गया था । लेकिन कोरोना के इन कठिन हालातों को देखे तो राज्य में कोविड कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है । बता दें, कि प्रदेश में लागु कोविड कर्फ्यू आने वाली 18 को समाप्त होने जा रहा है ।