Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

IPL 2020 : दुबई में पहुंचे टीम को चीयर करने शाहरुख खान, नजर आए नए लुक में

संवाददाता: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में केकेआर ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान को 37 रन से हराकर इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। टीम के तेज गेंदबाज खासकर युवा शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच को देखने और अपनी टीम को चीयर करने के लिए टीम के सह-मालिक शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ दुबई स्टेडियम पहुंचे। शाहरुख और आर्यन की मैच देखते हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मैच के दौरान फैन्स को बॉलीवुड स्टार का एक नया अंदाज देखने को मिला क्योंकि वो एक अलग ही गेटअप में पहुंचे थे।

टीम के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाने के लिए शाहरुख आमतौर पर भारत में मैच देखने के लिए मौजूद रहते थे। यूएई में कोरोना की वजह से लगी पाबंदी की वजह से क्वारंटाइन में रहने के बाद शाहरुख मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे थे। मार्च में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के बाद शाहरुख खान बाहर नहीं देखे गए। उनकी जो भी तस्वीरें आईं उसमें वो घर में ही नजर आए। उन्होंने लॉकडाउन का गंभीरता से पालन किया और बढ़ती महामारी के बीच वो अब भी कम ही बाहर निकलते हैं

Exit mobile version