Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में जल्द शुरू होगी अंतरराज्यीय बस सेवा, पढ़े पूरी खबर

Dehradun: In view of the decreasing level of corona infection in the state, now the state government seems to be giving relief to the transport traders. Let us tell you that the vehicles of inter-state services in the state will now run with two-third capacity, not 50 percent. It is worth noting that the fare of these buses will now remain the same as before. Giving information, Chief Secretary Omprakash said that the Transport Department will issue a separate S.O.P for this. On the other hand, talking about autos and taxis, they will be allowed to ply only in emergency situations. At the same time, the standard of 50 percent capacity will still be applicable in private vehicles.

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते स्तर को देखते हुए अब राज्य सरकार परिवहन कारोबारियों को राहत देती नजर आ रही है । आपको बता दें प्रदेश में अंतरराज्यीय सेवाओं के वाहन अब 50 प्रतिशत नहीं बल्कि दो तिहाई क्षमता के साथ चलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इन बसों का किराया अब पहले की तरह सामान्य ही रहेगा । वही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग इसके लिए अलग से S.O.P जारी करेगा दूसरी ओर ऑटो और टैक्सी की बात करें तो इन्हें केवल आपाताकालीन स्थिति में ही चलने की अनुमति होगी । वहीं निजी वाहनों में अब भी 50 प्रतिशत क्षमता का मानक लागू रहेगा।

Exit mobile version