देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते स्तर को देखते हुए अब राज्य सरकार परिवहन कारोबारियों को राहत देती नजर आ रही है । आपको बता दें प्रदेश में अंतरराज्यीय सेवाओं के वाहन अब 50 प्रतिशत नहीं बल्कि दो तिहाई क्षमता के साथ चलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इन बसों का किराया अब पहले की तरह सामान्य ही रहेगा । वही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग इसके लिए अलग से S.O.P जारी करेगा दूसरी ओर ऑटो और टैक्सी की बात करें तो इन्हें केवल आपाताकालीन स्थिति में ही चलने की अनुमति होगी । वहीं निजी वाहनों में अब भी 50 प्रतिशत क्षमता का मानक लागू रहेगा।