Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मनाया गया “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”

ज्योती यादव,डोईवाला। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवम् हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान एक साथ ५०० से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया जिसमें शिक्षक , छात्रों , स्टाफ एवम् स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने अपने संबोधन में सभी को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए आह्वान किया ।

इस अवसर पर स्वस्थवृत्त एवम् योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निशांत राय जैन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय एवम् उसके आयोजन में संस्था द्वारा इस वर्ष की गई गतिविधियों के बारे बताया इस अवसर पर मातृ शक्ति को समर्पित योग दिवस पर संस्था की उपाध्यक्ष एडवोकेट विदुषी निशंक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट आर्यन देव उनियाल भी उपस्थित रहे योगाभ्यास का संचालन डॉ आशीष डोभाल द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना, सचिव बाल कृष्ण चमोली , कुलसचिव अरविंद अरोरा , डॉ विपिन भट्ट , डॉ ममता , डॉ अंजना, डॉ शिव चरण , डॉ गजानंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकाश , जितेंद्र, नवीन, अनुज , प्रताप सिंह, करनेल सिंह, राकेश, रानी, सुमन लता अमरजीत का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version