Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चोरी करने वाली अर्न्तराज्यीय गैंग गिरफ्तार, डोईवाला के गुरुद्वारे में भी की थी चोरी….!

ज्योति यादव,डोईवाला। पुलिस द्वारा देश के विभिन्न राज्यो के गुरूद्वारो/मन्दिरो मे चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्तो को डोईवाला स्थित गुरूद्वारे से चोरी किये गये सफेद घातु के छत्र, नकदी व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कियाए।

दिनांक 23.12.2022 को वादी श्री गुरदेव सिंह पुत्र स्व0 निरंजन सिंह ग्राम खैरी डोईवाला जनपद देहरादून ने थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 18/19 दिसम्बर-2022 की रात्रि मे ग्राम खैरी द्वितीय मारखम ग्राण्ट स्थित श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी गुरुद्वारा डोईवाला में अज्ञात चोरों द्वारा गुरुद्वारे का दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नगदी व चाँदी का छत्र कीमती 40 हजार रूपये, गुरुद्वारा परिसर मे लगे सी0सी0टी0वी कैमरे व डी0वी0आर उखाड़ कर चोरी कर ले गये । जिस सम्बन्ध मे थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 445/22 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 मुकेश कुमार के सपुर्द की गयी।

धार्मिक स्थल पर हुयी चोरी की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला द्वारा घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें तैयार करने हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को आदेशित किया गया। उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार कोतवाली डोईवाला द्वारा अलग-2 टीमे तैयार की गयी। पुलिस टीमो द्वारा गुरुद्वारे के आसपास एवं थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले अन्य सभी गुरुद्वारों मे लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया।

सीसीटीवी कैमरे चैक करने के उपरांत सिख समुदाय के 02 संदिग्ध व्यक्ति घटना से 01 दिन पूर्व सभी गुरुद्वारो में आते-जाते दिखायी दिये जिनकी गतिविधियां संदिग्ध होनी प्रकाश में आयी। सीसीटीवी कैमरे में आये संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान हेतु पंपलेट तैयार कर सभी गुरुद्वारों को वितरित किए गए। उक्त संदिग्ध व्यक्तियो की शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये तो पता चला कि संदिग्ध व्यक्तियो मे सिख समुदाय का 01 व्यक्ति कुलवन्त सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड है, जो कई राज्यो मे मंदिर व गुरुद्वारों में चोरी करने वाले गैंग का सक्रिय गैंग लीडर हैं।

उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी थाना राजपुर देहरादून स्थित साईं मंदिर में लाखों की चोरी की गई थी। इसके अतिरिक्त कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर व अन्य प्रांतों हरियाणा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा में भी मन्दिरो व गुरूद्वारो मे चोरी की घटना की गई है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर है जो दिन में गुरुद्वारे/मंदिरों की रैकी करता है व रात्रि मे चोरी की घटना को अंजाम देता है।

अभियुक्तो की तलाश हेतु उसके निवास स्थान पर फतेहगंज गदरपुर पर दबिश दी गई, परंतु अभियुक्त उक्त स्थानों पर निवास नहीं करता है। जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्त ऊधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 15 मुकदमे विभिन्न थानो/राज्यो में पंजीकृत हैं।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय मुखबिरो से सहयोग प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.12.2022 को मुखबिर की सूचना के अनुसार घटना मे शामिल दोनो अभियुक्तो को लालतप्पड़ गुरूद्वारे के निकट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दिनांक 18/19 दिसम्बर-2022 की रात्रि को खैरी द्वितीय मारखम ग्राण्ट स्थित श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी गुरुद्वारे से चोरी किए गए चांदी के छत्र व नगदी बरामद किए गए।

घटना में प्रयुक्त आला नकब व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी अभि0गणो के कब्जे से बरामद की गई। अभियुक्त कुलवन्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध चाकू भी गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध मे आर्म्स एक्ट का 01 अभियोग अलग से पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त-गणो का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना कुलवन्त सिंह उर्फ राजू उपरोक्त है। दूसरा अभियुक्त अवतार सिंह इस गैंग का नया सदस्य है।

मन्दिर/गुरुद्वारा पर दिन के समय जाकर रैकी करते हुए परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर रात्रि मे घटना को कारित करके अपने वाहन से निकल जाते है तथा अपने-अपने फोन स्वीच ऑफ कर लेते है, जिसका इस्तेमाल वह दुबारा नही करते है। उपरोक्त गैंग के विरूद्ध पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मन्दिर व गुरूद्वारो में चोरी करने तथा ATM तोडकर कैश लूटने के तमाम अभियोग पंजीकृत है ।

गिरफ्तार अभि0गणो का विवरणः-
01-कुलवन्त सिहं पुत्र बलवन्त सिहं निवासी ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिहं नगर उम्र 34 वर्ष
02-अवतार सिहं पुत्र सरजीत सिहं निवासी 205 निहाल बिहार मंगल बाजार नयी दिल्ली उम्र 45 वर्ष

Exit mobile version