Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एसएसपी द्वारा निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के निर्देश दिए गए।

Instructions were issued by the senior police officer for transfer of inspectors and sub-inspectors.

देहरादून :  उत्तराखंड के पुलिस महकमे में तबादलों जारी है,आपको बता दें कि आज देहरादून एसएसपी ने निरीक्षक और  उपनिरीक्षकों के तबादलों की लिस्ट जारी की है । इस लिस्ट में  लगभग 4 पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के नाम शामिल है, तबादले कर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है ।

 निरीक्षक/ उप निरीक्षकों कि सूचि।

1-उपनिरीक्षक गुमान सिंह को क्लेमन टाउन से व0उ0नि0 कोतवाली मसूरी।
2-उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश।
3-निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी एसआईटी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी।
4-उपनिरीक्षक ना0पु0 कुलदीप पंत को चौकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश से थानाध्यक्ष प्रेमनगर।

रिपोर्ट संध्या कौशल।

Exit mobile version