Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डीआईजी गढ़वाल के जनपद प्रभारियों को  निर्देश, 10 दिन के भीतर डिजिटल मैपिंग की कार्यवाही हो सुनिश्चित

Dehradun - DIG Garhwal Neeru Garg today took a meeting of all the SSPs and SPs of Garhwal range through video conferencing. In the meeting, many important guidelines were given regarding women's help desk, digital mapping proceedings, cyber crime, and other crimes. In the video conferencing, Senior Superintendent of Police Yogendra Rawat, Senior Superintendent of Police District Haridwar Senthil Abudei, Senior Superintendent of Police Pauri Garhwal Renuka Devi, Senior Superintendent of Police District Tehri Ms. Tripti Bhatt, Superintendent of Police District Chamoli Yashwant Singh, Superintendent of Police Uttarkashi Manikant Mishra, Superintendent of Police District Rudraprayag Ayush Agarwal was present. DIG Neeru Garg instructs the officers to take the complaints coming to the women helpdax seriously and take action within 7 days As per the instructions given by DIG Neeru Garg, the complaints are pending unnecessarily and without any concrete reason in 07 days. In case of non-disclosure, the concerned SHO will be directly responsible. The complaint register will be inspected regularly by the CO of the circle and his comments will be marked, as well as surprise inspection of the register will also be done from the range level from time to time. On behalf of DIG Garhwal Neeru Garg, all the district in-charges have been instructed to complete the process of digital mapping in all the districts within 10 days. Neeru Garg says that all the CCTV cameras installed in the districts should be monitored in such a way that the police can get the help of cameras to nab the accused involved in the incident. At the same time, nodal officers have also been appointed at the district level to ensure the process of digital mapping so that no laxity can be taken to implement the action. In view of the increasing case of cybercrime in the same DIG Neeru Garg, instructions have also been given to train the investigating officers as per the requirement so that the increasing cyber crime in the state can be investigated by the officer quality, in this context SSP Dehradun and Haridwar Establishing harmony with the hill districts, it was directed to conduct training of inspectors/sub-inspectors and investigating officers through cyber experts. In case of minor missing by DIG, all the district in-charges of the range were directed to conduct a special campaign for the recovery of the missing by forming a team under the leadership of the Circle CEO and ensure 100% recovery action, and directed to review the said campaign by the district in-charge himself. Gone . In the cases related to serious crimes like murder, dacoity, robbery, snatching, chain snatching etc., in the districts of Garhwal range, the subordinate Additional Superintendent of Police / Circle Officers will be directed/responsible to ensure 100% disclosure of crimes of this category in the circle. All the SSP/SP's were directed to be handed over. In view of the heavy rains during the current monsoon season, all the district in-charges should be checked in advance for taking special vigilance and in view of the usefulness of the disaster management tools. A team of personnel trained in disaster management should be constituted so that action can be taken at the police level to prevent loss of life on the occasion of any kind of disaster. Similarly, during the beginning of Chardham Yatra in the coming month, proper police arrangements should be ensured for necessary security arrangements in the Yatra route as per the earlier instructions.

देहरादून – डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आज गढ़वाल रेंज के सभी SSP और SP की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में महिला हैल्प डेस्क , डिजिटल मैपिंग की कार्यवाही, साइबर क्राईम, सहित अन्य अपराधों को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए गए । विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार सेंथिल अबुदेई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी सुश्री तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली यशवन्त सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल सम्मिलित रहे।

डीआईजी नीरू गर्ग ने महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और 7 दिन के भीतर कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए डीआईजी नीरू गर्ग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अनावश्यक रूप से शिकायतों के लम्बित होने व बिना किसी ठोस कारण 07 दिवस में निस्तारण न होने पर सम्बन्धित थानाध्यक्ष सीधे तौर पर उत्तरदायी रहेंगे। शिकायत रजिस्टर का सर्किल के सी0ओ0 द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर अपनी टिप्पणी अंकित की जायेगी साथ ही समय-समय पर रेंज स्तर से भी रजिस्टर का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की ओर से सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि 10 दिन के भीतर सभी जनपदों में डिजिटल मैपिंग की कार्यवाही को पूरी तरीके से दुरुस्त किया जाए। नीरू गर्ग का कहना है कि जनपदों में लगे सभी CCTV कैमरों की इस तरीके से मॉनिटरिंग की जाए कि घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कैमरों की मदद मिल सके। वहीं डिजिटल मैपिंग की कार्यवाही को सुनिश्चित कराने के लिए जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं जिससे कि कार्यवाही को अमल में लाने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जा सके।

वही डीआईजी नीरू गर्ग में साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए आवश्यकता अनुसार जांच अधिकारियों की ट्रेनिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं जिससे कि प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम की जांच अधिकारी द्वारा गुणवत्तापूर्वक की जा सके इस परिपेक्ष्य में SSP देहरादून व हरिद्वार को पर्वतीय जनपदों से सामंजस्य स्थापित करते हुये निरीक्षक/उपनिरीक्षकों व जांच अधिकारियों की ट्रेनिंग साइबर एक्सपर्ट से कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीआईजी द्वारा Minor की गुमशुदगी के मामलों में रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर गुमशुदा की बरामदगी के लिए सर्किल सी0ओ0 के नेतृत्व में टीम गठित कर शत प्रतिशत बरामदगी की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उक्त अभियान की समीक्षा स्वयं जनपद प्रभारी द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया ।

गढवाल रेंज के जनपदों में घटित गम्भीर अपराधों यथा हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चेन स्नैचिंग आदि सम्बन्धी प्रकरणों में अधीनस्थ अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल में घटित इस श्रेणी के अपराधों के शत प्रतिशत अनावरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित/उत्तरदायित्व सौंपे जाने हेतु भी समस्त SSP/SP’s को निर्देशित किया गया।

वर्तमान मानसून सत्र के दौरान भारी बारिश के मद्देनजर सभी जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरते जाने और आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी उपकरणों की क्रियाशीलता को उपयोगिता के दृष्टिगत पहले ही चेक कर लिया जाए। आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की टीम गठित कर ली जाए ताकि किसी प्रकार की आपदा के अवसर पर जनहानि को रोके जाने की कार्यवाही पुलिस स्तर पर समय से की जा सके। इसी प्रकार आगामी माह में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने के दौरान यात्रा मार्ग में पूर्व निर्देशों के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित कर दिया जाए।

Exit mobile version