देहरादून। सोशल मीडिया में वॉयरल हुए वीडियो व अभद्र व्यवहार की जानकारी का संज्ञान लेते डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने नेहरू कॉलोनी में तैनात सब इंस्पेक्टर गुप्ता को निलंबित करने के आदेश दिये है। साथ ही सीओ नेहरू कॉलोनी को जांच सौंप दी गई है।
दरोगा के अभद्र व्यवहार की हरकत मोबाइल में कैद हो गई थी। नेहरू कॉलोनी थाना इलाके के फवारा चौक के निकट की घटना थी। मामले का वीडियो पीड़ित परिवार ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भी भेजा था, जिस पर उन्होंने एक्शन लिया।