ऋषिकेश : हाल के दिनों नें राजधानी देहरादून के पुलिस महकमें कई इंस्पेक्टरों के तबादले हुए थे । इन तबादलो के चलते ऋषिकेश कोतवाली के कोतवाल रितेश शाह का तबादला देहरादून कोतवाली में किया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि उनकी जगह शिशुपाल नेगी को ऋषिकेश कोतवाली का कोतवाल नियुक्त किया गया है। वहीं आज इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने कोतवाल ऋषिकेश की कुर्सी संभाल ली है ।
आपको बता दें, कि इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी अब तक रानीपोखरी कोतवाली,राजपुर कोतवाली के साथ साथ रायपुर, पथरी आदि जगहों में अपनी सेवाएं दी। इसके साथ ही वह देहरादून में कोतवाल के पद पर रहे।इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने कोतवाल ऋषिकेश की कुर्सी संभालने के बाद कुछ अहम बाते कहीं , उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे। साथ ही लॉ एडं ऑडर को भी हर हाल में बनाया रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने खाकी का खौफ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में बदमाशों और असमाजिक तत्वों में खाकी का खौफ होना चाहिए, जो जरूर रहेगा।