Innocent Sacrificed By Dowry System : देहरादून से दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां महिला की बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई है। मौत का कारण महिला के ससुराल वालों का दहेज को लेकर बताया जा रहा है।
Innocent Sacrificed By Dowry System : आरोपित पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी
देहरादून के लक्खी बाग निवासी एक महिला की बीती रात मौत हो गई। परिजनों का आरोप है की महिला के ससुराल वालों ने उसकी निर्मम हत्या की है, साथ ही उनका दावा है कि दहेज के नाम पर लगातार महिला का उत्पीड़न किया जाता था, उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।