Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डैम के जल भराव में डूबने से मासूम की मौत

खटीमा। ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र के सिसैया-बंधा इलाके में दो साल की मासूम बच्ची की शारदा सागर डैम के पानी से सिसैया-बंधा गांव में हुए जलभराव में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को मजदूरी करने वाले गांव के पिंटू पुत्र हरेंद्र की दो साल की बच्ची कृतिका खेलते-खेलते घर के पास हुए डैम के जल भराव में जा गिरी। बच्ची के घर के पास हुए जलभराव में डूबने की खबर से परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में बच्ची को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल खटीमा ले जाया जा रहा था लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गौरतलब है कि शारदा सागर डैम में बसे इन गांवों में हर साल जरूरत से ज्यादा पानी भर दिया जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों का आना जाना दुभर हो जाता है और घरों में भी पानी घुस जाता है साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है। डेम के पानी से जान माल का खतरा भी बना रहता है। सिसैया-बंधा इलाके में घटित दुखद घटना के बाद गाँव के निवासी छोटेलाल वह रमाकांत का कहना है की हमारे गांव में हर साल शारदा सागर डैम में जरूरत से ज्यादे पानी भर कर हम लोगों बुरी तरह तबाह कर दिया जाता हैं। जिससे हर समय जान माल का खतरा बना रहता है इसी वजह से आज गांव की 2 वर्ष की मासूम बच्ची की डैम की वजह से हुए जलभराव में डूबने से दर्दनाक मौत हुई है। हम लोग शासन प्रशासन से बार-बार आवश्यकता से अधिक जलभराव न करने की बात करते रहते हैं लेकिन शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है।परिणाम स्वरूप गांव की मासूम बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी है।

Exit mobile version