Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इंदिरा ह्रदयेश का राज्य सरकार पर हमला, कहीं ये बड़ी बात

Dehradun - Politics has once again started on vaccination in Uttarakhand, in fact, Leader of Opposition Dr. Indira Hridayesh attacked the state government and said that the government had promised free vaccination in the state, but now the public did not get free vaccine. Due to which people are being vaccinated by some institutions at expensive prices, the Leader of Opposition has demanded action from the government against such people.

देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर से वैक्सीनेशन पर सियासत शुरू हो गई है दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन कराने का वादा किया था, लेकिन अब जनता को मुफ्त वैक्सीन नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से कुछ संस्थाओं की ओर से महंगे दामों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, नेता प्रतिपक्ष ने ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की है ।

Exit mobile version