देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर से वैक्सीनेशन पर सियासत शुरू हो गई है दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन कराने का वादा किया था, लेकिन अब जनता को मुफ्त वैक्सीन नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से कुछ संस्थाओं की ओर से महंगे दामों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, नेता प्रतिपक्ष ने ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की है ।