Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साल के अंत तक भारत के पास होगी 216 करोड़ खुराकें 

The government claims that the vaccination can be completed by the end of this year. Experts also raised questions regarding this claim and said that earlier the government has made not one mistake and now such rhetoric is not less than just air. The government is making a mathematical assessment of the new vaccine, claiming to have completed the vaccination by December, a senior official of the ministry said that the government is making the claim because at present five to seven vaccines are in the testing stage. Three to four vaccines are due to come out of the trial stage by July. Apart from this, production will also increase from August and all companies will provide 216 crore doses by December. Serum Institute of India has promised to provide 200 million doses by December. India's only mRNA vaccine Genova is preparing the company, which can come by February. Bharat Biotech has started work on the nasal dispenser. The trial of Zydus Cadila vaccine has been completed. The government has reserved 30 crore doses of Biologicals-E vaccine. Apart from these, Sputnik-V is being manufactured by six Indian companies.

सरकार का दावा है कि इस साल के आखिर तक टीकाकरण पूरा किया जा सकता है। इस दावे को लेकर विशेषज्ञों ने भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले सरकार से एक नहीं कई गलती हुई हैं और अब ऐसी बयानबाजी केवल हवा हवाई से कम नहीं है।

नई-नई वैक्सीन का गणितीय आकलन कर सरकार कर रही दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का दावा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार इसलिए दावा कर रही है क्योंकि अभी पांच से सात टीके परीक्षण की स्थिति में हैं। तीन से चार टीके जुलाई तक परीक्षण की स्थिति से बाहर आने वाले हैं। इसके अलावा अगस्त से उत्पादन भी बढ़ जाएगा और दिसंबर तक 216 करोड़ खुराक मिलकर सभी कंपनियां उपलब्ध कराएंगी।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दिसंबर तक 20 करोड़ खुराक देने का वादा किया है। भारत की एकमात्र एमआरएनए टीका जेनोवा कंपनी तैयार कर रही है जो फरवरी तक आ सकती है। भारत बायोटेक ने नाक से दी जाने वाली मशीन पर काम शुरू कर दिया है। जायडस कैडिला की वैक्सीन का परीक्षण पूरा हो चुका है।बायोलॉजिकल-ई के टीके की सरकार ने 30 करोड़ खुराक आरक्षित की हैं। इनके अलावा स्पूतनिक-वी भारत की छह कंपनियां तैयार कर रही हैं।

Exit mobile version