साल के अंत तक भारत के पास होगी 216 करोड़ खुराकें
सरकार का दावा है कि इस साल के आखिर तक टीकाकरण पूरा किया जा सकता है। इस दावे को लेकर विशेषज्ञों ने भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले सरकार से एक नहीं कई गलती हुई हैं और अब ऐसी बयानबाजी केवल हवा हवाई से कम नहीं है।
नई-नई वैक्सीन का गणितीय आकलन कर सरकार कर रही दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का दावा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार इसलिए दावा कर रही है क्योंकि अभी पांच से सात टीके परीक्षण की स्थिति में हैं। तीन से चार टीके जुलाई तक परीक्षण की स्थिति से बाहर आने वाले हैं। इसके अलावा अगस्त से उत्पादन भी बढ़ जाएगा और दिसंबर तक 216 करोड़ खुराक मिलकर सभी कंपनियां उपलब्ध कराएंगी।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने दिसंबर तक 20 करोड़ खुराक देने का वादा किया है। भारत की एकमात्र एमआरएनए टीका जेनोवा कंपनी तैयार कर रही है जो फरवरी तक आ सकती है। भारत बायोटेक ने नाक से दी जाने वाली मशीन पर काम शुरू कर दिया है। जायडस कैडिला की वैक्सीन का परीक्षण पूरा हो चुका है।बायोलॉजिकल-ई के टीके की सरकार ने 30 करोड़ खुराक आरक्षित की हैं। इनके अलावा स्पूतनिक-वी भारत की छह कंपनियां तैयार कर रही हैं।