
ज्योति यादव,डोईवाला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोटी इंटर कॉलेज अठुरवाला में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भविष्य का भारत विषय के अंतर्गत शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्र मंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की।
डॉ निशंक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भविष्य का भारत विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कहा की 21वीं सदी का ज्ञान एवं तकनीक आधारित विश्व भारत की ओर काफी उम्मीद भरी दृष्टि से देख रहा है।
सांसद डॉ निशंक ने बताया की नई शिक्षा नीति के शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति तीन आधार है। 21वीं सदी का ज्ञान, समग्र ब्रह्मांड का ज्ञान अपनी संस्कृति के साथ बच्चों को हम सिखाएंगे तो ही उनका समग्र विकास होगा। कहा की भारत के युवावर्ग को कौशलकारी शिक्षा प्रदान करने का जो प्रण हमारे पीएम ने लिया है उसमें हमारी सहभागिता आवश्यक है।
भारत को पुनः एक बार विश्वपटल पर अग्रणी देश कैसे बनाया जाए, युवा को जीविकोपार्जन का प्रशिक्षण किस प्रकार से मिले ऐसा प्रयास हम सभी को करना है।
डॉ राजेश नैथानी ने बताया कि भारत को विश्वगुरु बनने के लिए निरंतर इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम की जा रहे। ताकि आज का युवा आने वाले समय में भारत को और ऊंची ऊंचाइयों पर ले जाए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश सेमवाल, अद्यक्ष संपूर्णानंद थपलियाल , प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाईं, कैप्टन शूरवीर रावत, मनोज रॉयल, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, राजेंद्र बडोनी, जयदेव डोभाल, महेश गुप्ता, कमला तिवाड़ी, सम्पूर्ण सिंह रावत, सुंदर लोधी, हिरदय राम डोभाल आदि उपस्थित रहे।