ऋषिकेश – प्रदेश में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का प्रकोप कहर बरपा रहा है । आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक ब्लैक पंकज के 46 मामले सामने आ चुके हैं जबकि ब्लैक फंगस संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो चुकी है । दूसरी ओर एक व्यक्ति ठीक होकर घर भी लौट चुका है । आपको बता दें कि ब्लैक फंगस का यू बढ़ता संक्रमण अब प्रशासन की अन्य परेशानी बन चुका है । जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम 6 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 46 केस आ चुके थे। जिनमें से दो लोगों की मौत पूर्व में हो चुकी है वहीं अन्य मरीज के उपचार के दौरान एक अन्य मरीज की मौत हो गई । बता दें, कि मरीज की उम्र 69 बताई जा रही है जबकि वह अल्मोड़ा निवासी था । ताजा जानकारी के अनुसार अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 42 रोगी भर्ती हैं।