Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्लैक फंगस का लगातार बढ़ता प्रकोप , आमजन सहित प्रशासन भी है परेशान

fter the corona, the most rapidly spreading disease black fungus is causing trouble nowadays. The people of the country have not yet emerged from the effects of the corona virus that a serious disease like black fungus has given its knock. Talking about the present, let us know that till now this disease has knocked in many states including Madhya Pradesh, Rajasthan, Himachal Pradesh, Gujarat, Haryana, Uttar Pradesh, Delhi, Maharashtra and Uttarakhand. It is worth noting that, like Corona, Black Fungus has been declared as an epidemic in many states of the country. At the same time, the administration is also troubled by this growing infection. How many cases have been reported in India so far ------- Let me tell you that so far 7,251 patients of black fungus or mucarmycosis have been reported in the country in which 220 people have died. At the same time, there are many states in the country where the effect of black fungus is being seen more. Maharashtra In Maharashtra also, the figure of black fungus patients is constantly increasing, it is a matter of note that 52 people have died due to black congress in Maharashtra, while there are 8 people who have stopped seeing black fungus. is. Delhi In the capital Delhi, the infection of black fungus is gaining momentum. According to the latest information, more than 200 patients have been exposed to Mucoramycosis (Black Fungus) in the capital. Uttarakhand So far, 64 patients of black fungus have been reported in Uttarakhand. While 7 people have lost their lives due to this infection. Madhya Pradesh If it is the case of Madhya Pradesh, then more cases of mucoramycosis have been seen here. So far, two people have lost their lives due to this disease. While more than 50 cases have been reported in the state. Uttar Pradesh In the country's largest state Uttar Pradesh, the figure of black fungus has reached 150. It is worth noting that Lucknow and Meerut are one of the cities affected by black fungus in UP. According to reports, black fungus has been confirmed in 55 patients in Lucknow and 52 in Meerut so far, while in Varanasi more than 30 patients have been reported. How does this infection spread According to the information, these fungal infections are commonly found in soil, plants, manure and rotten fruits and vegetables. It affects the brain, sinuses, lungs and can be fatal for patients with diabetes and those with low immune systems. Black fungus is not a contagious disease Due to the increasing cases of Black Fungus in the country, the question is coming in everyone's mind whether the Black Fungus decides to touch it. At the same time, the expert has to say on this question that it is not a disease of contagion. It does not spread from one patient to another patient or to anyone else. So it will be limited to the patient who has it. Symptoms of black fungus will appear… fever breathing problem Phlegm Spongy blood Chest pain Blurred out Face is numb Changing face color The eyelids are swollen Teeth start shaking If you also feel any of these symptoms inside yourself and if you start to suffer more, then please consult a doctor. More about ब्लैक फंगस का लगातार बढ़ता प्रकोप , आमजन सहित प्रशासन भी है परेशान कोरोना के बाद सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाली बिमारी ब्लैक फंगस आजकल परेशानी का सबब बनी हुई है । देश के लोग कोरोना वायरस के प्रभाव से अभी उभरे भी नहीं कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बिमारी ने अपनी दस्तक दे दी । वर्तमान की बात करें तो बता दे, कि अबतक ये बिमारी देश के अधिकतर कोने जैसे मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दस्तक दे चुकी है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना की तरह देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महमारी घोषित कर दिया गया है । वहीं प्रशासन भी अब इस बढ़ते संक्रमण से परेशान है । भारत में अब तक कितने मामले सामने आ चुके है ------- आपको बता दें, कि देश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के अब तक 7,251 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें 220 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं देश के कई राज्य ऐसे है जहां ब्लैक फंगस का असर अधिक देखने को मिल रहा है । महाराष्ट्र महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में ब्लैक कांग्रेस की वजह से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ब्लैक फंगस के कारण दिखना बंद हो गया है। दिल्ली राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस का संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है । ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके है । उत्तराखंड उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 64 मरीज सामने आ चुकें है । जबकि 7 लोगो की इस संक्रमण के चलते जान जा चुकी है । मध्यप्रदेश बात अगर मध्यप्रदेश की हो तो यहां भी म्यूकोरमाइकोसिस के अधिक मामले देखने को मिले हैं। इस बीमारी से अबतक यहां दो लोगों की जान चली गई है। जबकि राज्य में इसके 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। उत्तरप्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भी ब्लैक फंगस का आंकड़ा 150 के पार पहुच गया है । गौर करने वाली बात यह है कि यूपी में लखनऊ और मेरठ ब्लैक फंगस से प्रभावित शहरों में से एक है। खबरो की माने तो लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 52 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।वहीं वाराणसी में 30 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। कैसे फैलता है ये इंफेक्शन जानकारी के अनुसार यह फंगल इंफेक्शन, आमतौर पर मिट्टी, पौधे, खाद और सड़े हुए फलों और सब्जियों में पाए जाते हैं। यह दिमाग, साइनस, फेफड़ों पर असर डालता है और डायबिटीज से पीड़ित एवं कम इम्यून सिस्टम वाले मरीजों के लिए घातक हो सकता है। छूत की बीमारी नहीं है ब्लैक फंगस देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो के चलते ये सवाल सबके जहन में आ रहा है कि क्या ब्लैक फंगस छूने से फैसता है । वहीं एक्सपर्ट का इस सवाल पर कहना है कि यह छूत की बीमारी नहीं है। यह एक मरीज से यह दूसरे मरीज में या किसी और को नहीं फैलती। लिहाज़ा यह उस मरीज तक ही सीमित रहेगी, जिसे हुई है। ब्लैक फंगस के लक्षण दिखेंगे… बुखार सांस लेने में दिक्कत कफ खंखार में खून आना सीने में दर्द धुंधला दिखाई पड़े चेहरा सुन्न पड़ रहा हो चेहरे का रंग बदल रहा हो पलकें सूजने लगी हों दांत हिलने लगे अगर आपको भी अपने अंदर इनमें से कोई लक्षण महसूस हो और अगर आपको अधिक तकलीफ होने लगे , तो फिर डॉक्टर से परामर्श जरुर कर ले । Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information

कोरोना के बाद सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाली बिमारी ब्लैक फंगस आजकल परेशानी का सबब बनी हुई है । देश के लोग कोरोना वायरस के प्रभाव से अभी उभरे भी नहीं कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बिमारी ने अपनी दस्तक दे दी । वर्तमान की बात करें तो बता दे, कि अबतक ये बिमारी देश के अधिकतर कोने जैसे मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दस्तक दे चुकी है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना की तरह देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महमारी घोषित कर दिया गया है । वहीं प्रशासन भी अब इस बढ़ते संक्रमण से परेशान है ।

भारत में अब तक कितने मामले सामने आ चुके है ——-

आपको बता दें, कि देश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के अब तक 7,251 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें 220 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं देश के कई राज्य ऐसे है जहां ब्लैक फंगस का असर अधिक देखने को मिल रहा है ।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में ब्लैक कांग्रेस की वजह से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ब्लैक फंगस के कारण दिखना बंद हो गया है।

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस का संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है । ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके है ।

उत्तराखंड
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 64 मरीज सामने आ चुकें है । जबकि 7 लोगो की इस संक्रमण के चलते जान जा चुकी है ।

मध्यप्रदेश
बात अगर मध्यप्रदेश की हो तो यहां भी म्यूकोरमाइकोसिस के अधिक मामले देखने को मिले हैं। इस बीमारी से अबतक यहां दो लोगों की जान चली गई है। जबकि राज्य में इसके 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

उत्तरप्रदेश
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भी ब्लैक फंगस का आंकड़ा 150 के पार पहुच गया है । गौर करने वाली बात यह है कि यूपी में लखनऊ और मेरठ ब्लैक फंगस से प्रभावित शहरों में से एक है। खबरो की माने तो लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 52 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।वहीं वाराणसी में 30 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।

कैसे फैलता है ये इंफेक्शन

जानकारी के अनुसार यह फंगल इंफेक्शन, आमतौर पर मिट्टी, पौधे, खाद और सड़े हुए फलों और सब्जियों में पाए जाते हैं। यह दिमाग, साइनस, फेफड़ों पर असर डालता है और डायबिटीज से पीड़ित एवं कम इम्यून सिस्टम वाले मरीजों के लिए घातक हो सकता है।

 

छूत की बीमारी नहीं है ब्लैक फंगस

देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो के चलते ये सवाल सबके जहन में आ रहा है कि क्या ब्लैक फंगस छूने से फैसता है । वहीं एक्सपर्ट का इस सवाल पर कहना है कि यह छूत की बीमारी नहीं है। यह एक मरीज से यह दूसरे मरीज में या किसी और को नहीं फैलती। लिहाज़ा यह उस मरीज तक ही सीमित रहेगी, जिसे हुई है।

ब्लैक फंगस के लक्षण दिखेंगे…
बुखार
सांस लेने में दिक्कत
कफ
खंखार में खून आना
सीने में दर्द
धुंधला दिखाई पड़े
चेहरा सुन्न पड़ रहा हो
चेहरे का रंग बदल रहा हो
पलकें सूजने लगी हों
दांत हिलने लगे

अगर आपको भी अपने अंदर इनमें से कोई लक्षण महसूस हो और अगर आपको अधिक तकलीफ होने लगे , तो फिर डॉक्टर से परामर्श जरुर कर ले ।

Exit mobile version