Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आयकर विभाग का रांची और कोलकाता में तलाशी अभियान

The Income Tax Department conducted a search operation on 28 July 2021 in Ranchi, the capital of Jharkhand and Kolkata, the capital of West Bengal. The Finance Ministry said on Thursday that searches were conducted at the premises of a well-known group involved in construction work and real estate in Jharkhand. The ministry said searches were conducted in Ranchi and Kolkata and during this time more than 20 premises came under the scanner. According to news agency ANI, the Finance Ministry said that Rs 50 lakh in cash was seized without accounting and three lockers were found. Based on the preliminary evidence, there are indications that there may be tax evasion of more than Rs 50 crore. The ministry further said that the matter is under investigation and the figures of tax evasion may increase significantly in the coming times as compared to now.

आयकर विभाग ने 28 जुलाई 2021 को झारखंड की राजधानी रांची और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तलाशी अभियान चलाया था। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि झारखंड में निर्माण कार्य और रियल एस्टेट से जुड़े एक नामी समूह के परिसरों पर तलाशी ली गई। मंत्रालय ने बताया कि तलाशी रांची और कोलकाता में हुई और इस दौरान 20 से अधिक परिसर कार्रवाई के दायरे में आए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बताया कि बिना हिसाब के 50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए और तीन लॉकर पाए गए। प्राथमिक सबूतों के आधार पर इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि 50 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी हो सकती है। मंत्रालय ने आगे कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और आने वाले समय में कर चोरी के आंकड़े अभी के मुकाबले काफी बढ़ सकते हैं।

Exit mobile version