आयकर विभाग ने छापा मारकर पकड़ा 880 करोड़ रुपये का काला धन
आयकर विभाग ने मानव श्रम उपलब्ध कराने वाली एक प्रमुख कंपनी के बंगलूरू परिसर में छापा मारकर 880 करोड़ रुपये के कालेधन की जानकारी पकड़ी है। सीबीडीटी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी के दो परिसरों में 8 जुलाई को किए गए सर्वे में यह काला धन कंपनी की आय में ‘छिपाया’ हुआ मिला। हालांकि सीबीडीटी ने कंपनी का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है।
आयकर विभाग के नीति निर्धारक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, कंपनी ने आयकर अधिनियम की धारा 80जेजेएए के तहत भारी मात्रा में कटौती का दावा किया था। कुल मिलाकर सर्वे पूरा होने के बाद विभिन्न वित्त वर्षों में कुल मिलाकर 880 करोड़ रुपये की हेराफेरी पकड़ में आई।
सीबीडीटी के मुताबिक, यह सर्वे अभियान विभाग की तरफ से किए जाने वाले सरप्राइज एक्शन के तहत चलाया गया। सरप्राइज एक्शन के तहत आयकर अधिकारी किसी भी करदाता के बिजनेस परिसर में अचानक पहुंचकर जांच करते हैं।