Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज डीआईजी “नीरू गर्ग” ने किया लाइन हाजिर

Dehradun - DIG Garhwal Neeru Garg has instructed the ISBT outpost in-charge to show the line due to negligence. Actually the matter is such that Hussain, a resident of Mehunwala, had lodged a complaint with the DIG that the ISBT outpost in-charge was negligent with him and did not register the report written by him, along with this he also told the DIG That the ISBT outpost in-charge was pressurizing him to negotiate with the opposition. Realizing the seriousness of the matter, DIG Garhwal Neeru Garg immediately came into action and investigated the matter and found it in the medical report and photograph shown by the victim. that the victim has indeed suffered a serious injury. After knowing the truth of the matter, DIG Garhwal Neeru Garg asked ISBT outpost in-charge to present the line with immediate effect. Instructed SP City Dehradun.

देहरादून – अगर आप भी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं तो गौर फरमाइएगा कि डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग आप की भी खबर ले सकती है । बता दे, कि  हाल ही में आईएसबीटी चौकी प्रभारी का ड्यूटी पर लापरवाही बरतना डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग  को नागवार गुजरा जिसके चलते उन्होंने आईएसबीटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं । दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि मेहूंवाला के रहने वाले हुसैन ने डीआईजी के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने उसके साथ लापरवाही बरती है और उसके द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट दर्ज नहीं की ,  इसके साथ ही उसने डीआईजी को यह भी बताया कि आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने विपक्षी से समझौते के लिए उन पर दबाव बना रहा था  ।वही मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने फौरन एक्शन में आते हुए मामले की जांच की और पीड़ित द्वारा दिखाई गई मेडिकल रिपोर्ट और फोटोग्राफ में यह पाया कि वाकई पीड़ित को गंभीर चोट लगी है  । मामले का सच जानने के बाद डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करते हुए एसपी सिटी देहरादून को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है ।

Exit mobile version