देहरादून – अगर आप भी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं तो गौर फरमाइएगा कि डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग आप की भी खबर ले सकती है । बता दे, कि हाल ही में आईएसबीटी चौकी प्रभारी का ड्यूटी पर लापरवाही बरतना डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग को नागवार गुजरा जिसके चलते उन्होंने आईएसबीटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं । दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि मेहूंवाला के रहने वाले हुसैन ने डीआईजी के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने उसके साथ लापरवाही बरती है और उसके द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट दर्ज नहीं की , इसके साथ ही उसने डीआईजी को यह भी बताया कि आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने विपक्षी से समझौते के लिए उन पर दबाव बना रहा था ।वही मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने फौरन एक्शन में आते हुए मामले की जांच की और पीड़ित द्वारा दिखाई गई मेडिकल रिपोर्ट और फोटोग्राफ में यह पाया कि वाकई पीड़ित को गंभीर चोट लगी है । मामले का सच जानने के बाद डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करते हुए एसपी सिटी देहरादून को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है ।
Related Articles
Durgesh Lal Joins BJP : पुरोला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता दुर्गेश लाल हुए समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
January 20, 2022
मेरठ का परिवार मसूरी में फैला रहा जागरूकता, 170 से अधिक शहरों में कर चुके हैं पैदल भ्रमण
November 18, 2020