ज्योति यादव, डोईवाला। ग्लोबल शिक्षण एवं सेवा संस्था भानियावाला में अल्पसंख्यक एवं वक्फ विकास निगम की ओर से 30 अल्पसंख्यक समुदाय के चयनित छात्र छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद नीलम नेगी एवं अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी , सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल के द्वारा किया गया ।
सभासद नीलम नेगी ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से न सिर्फ स्वरोजगार मिलता है बल्कि यह एकेडमी स्तर को भी बढ़ाने का काम करते हैं ,छात्रों को जोर देकर कहा कि समय का सदुपयोग कर सरकार की इस प्रकार की निशुल्क योजनाओं का पूर्ण लाभ लेना चाहिए , तभी सरकार की योजना संपन्न होती है ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है , जिनका लाभ सभी को लेना चाहिए । पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक युग में व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा का ज्ञान लेना अति आवश्यक है ,कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए ।संस्थान के चेयरमैन बचन सिंह राणा ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है ।कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को किताबें भी बांटी गई इस मौके पर संस्थान के केंद्र प्रबंधक सागर गुसाईं ,फैकेल्टी रिया नेगी , मुस्कान ,सीमा , अंशिका, सभासद राजेश भट्ट नितिन कोठारी , आदेश पवार सुंदर लोधी आदि भी मौजूद रहे।