उत्तराखंडदेहरादून

Inauguration At Bharti Scholars Academy : देवभूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया भारती स्कोलर्स अकादमी में उद्घाटन

रिपोर्ट,ज्योति यादव

Inauguration At Bharti Scholars Academy : डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वॉर्ड नंबर 10 भनियावाला के अथूरवाला स्थित भारती स्कोलर्स अकादमी में रविवार शाम को देवभूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन देव भूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा किया गया।

Inauguration At Bharti Scholars Academy : सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए

जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम डोभाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चो ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया और इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अनोको प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Inauguration At Bharti Scholars Academy : स्वास्थ्य हानिकारक व नशीले पदार्थों की लत ना लगे

कार्यकम्र व देवभूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन का उद्देश्य मुख्यता बच्चो को आत्मरक्षक बनना और उन्हें बचपन से ही तंदुरुस्ती और खेलो के प्रति जागरूक करना है। ताकि बच्चो को सही उम्र से ही सही और गलत का ज्ञान मिल सके और बच्चों के हुनर को बढ़ावा दिया जा सके। जिससे भविष्य में उन्हें कभी भी स्वास्थ्य हानिकारक व नशीले पदार्थों की लत ना लगे।

Inauguration At Bharti Scholars Academy : ताइक्वांडो से संबंधित क्लासेस शुरु हो गई

देव भूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना है। ट्रेनिंग में शारीरिक व्यायाम, पौष्टिक आहार, अनुशासन व आत्मरक्षा के बारे में बताया जाता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुल 200 सेंटर खोलने का हमारा लक्ष्य है और मार्शल आर्ट के माध्यम से हम उत्तराखंड वासियों के लिए रोजगार के द्वार खोल देंगे। अभी देहरादून जिले के कुल 27 विद्यालय हमारे संगठन से जुड़ चुके हैं और वहां पर भी ताइक्वांडो से संबंधित क्लासेस शुरु हो गई है।

Inauguration At Bharti Scholars Academy : खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलेगी

पूर्व सभासद करतार नेगी ने बताया कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र में देवभूमि आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन का शुभारंभ हुआ है। इससे हमारे क्षेत्र के बच्चों एवं नागरिकों को बहुत लाभ होगा, दिन भर मोबाइल में गुस्से रहने वाले बच्चों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलेगी।

इस दौरान मुख्य रूप गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता नयाल, सोहन उनियाल, प्रिंसिपल भरत सिंह नेगी, जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी, एस आई विनोद कुमार, देवभूमि ताइक्वांडो एसोसिएशन की महासचिव शोभा नेगी, उपाध्यक्ष बीना सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0