Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ग्राम रामनगर डांडा मे ग्राम समाज की भूमि को डोईवाला एसडीम द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

ज्योति यादव,डोईवाला। ग्राम रामनगर डांडा तहसील डोईवाला में ग्राम समाज की भूमि पर भारत होटल लिमिटेड,नैनीताल टेक्नो वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड तथा मैसर्स दून कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किए गए अवैध कब्जा को न्यायालय सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी डोईवाला द्वारा उत्तर प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम 1901 धारा 41 के अंतर्गत पारित आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2023 का अनुपालन करते हुए रकबा 3880 वर्ग मीटर भूमि को संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधि मनीष जैन व डोईवाला एसडीएम शैलेंद्र नेगी की उपस्थिति में कब्जा मुक्त की गई।

 

अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला , सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक, प्रदीप सिंह चौहान राजस्व उपनिरीक्षक, राम भुज राजस्व उपनिरीक्षक, रविंद्र सिंह ग्राम प्रधान रामनगर डाडा, संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधि मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।

कब्जा मुक्त की गई भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपा गया है जिस पर ग्राम प्रधान को तत्काल चारदीवारी या तारबाढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही इस भूमि पर ग्राम समाज की भूमि होने का साइन बोर्ड भी लगाने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं संबंधित लेखपाल को दिए गए हैं।

Exit mobile version