गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, वाराणसी में अलर्ट

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। गंगा बेसिन क्षेत्र और पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में एक मीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, डेढ़ सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा में बढ़ाव हो रहा है। बढ़ाव ने नाविकों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। गंगा अब धीरे-धीरे घाट की सीढ़ियों की ओर बढ़ने लगी हैं।
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण कई घाटों की निचली सीढ़ियां पानी में डूब गईं। सोमवार रात 10 बजे गंगा का जलस्तर 60.58 मीटर दर्ज किया गया। वहीं, सुबह आठ बजे जलस्तर 60.43 मीटर था। 14 घंटे में गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, रविवार को सुबह गंगा का जलस्तर 59.57 मीटर दर्ज किया गया था। बढ़ते जलस्तर को देख प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।जलस्तर बढ़ने से गंगापार रेत की कटान शुरू हो गई है। गंगा की धारा से लगभग एक किलोमीटर आगे बनाई जा रही नहर के दोनों किनारे पर जमा बालू भी कट-कट कर गिरने लगे हैं। मीरघाट, ललिता घाट, जलासेन और मणिकर्णिका श्मशान के सामने बालू और मलबा डालकर जो प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, उसके भी जल्दी ही गंगा की धारा में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है।