Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला, किए ये बदलाव

Dehradun – The pace of corona infection in the state has now stopped. Due to which the Railway Ministry has taken a big decision. Let us tell you that the Railway Divisional Headquarters has decided to increase the frequency of Dehradun - Kathgodam Express and Dehradun - Prayagraj Link Express due to the slowdown in the rate of corona infection. According to railway officials, now both the trains will be operated for three days instead of two days in a week. Dehradun - Prayagraj Link Express will be operated from Dehradun to Prayagraj thrice a week on Mondays, Thursdays and Saturdays. Dehradun - Kathgodam Express will depart on Tuesday, Thursday and Saturday.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है । जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है । आपको बता दें, कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर रेल मंडल मुख्यालय ने देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन संचालित की जाएंगी। देहरादून -प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी। देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जाएगी।

Exit mobile version