Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,यूकेडी ने बालावाला मे चलाया सैनिटाइजेशन कार्यक्रम

Dehradun - Considering the increasing influence of Corona, the state is constantly being sanitized. In this episode, the activists of Uttarakhand Revolution today organized a sanitization program in Balawala of Doiwala Assembly. The Uttarakhand Kranti Dal's central media in-charge Shivprasad Semwal's Uttarakhand Kranti Dal launched a sanitization program with a special focus on homes with complete infection in public places. Sanitation was carried out in ward number 99 of Balawala and more around those public places Focused, where the movement of people is more during lockdown. Krishan Dal Union General Secretary Kishan Singh Rawat said that all the district presidents of Uttarakhand have also been asked for sanitization in their respective districts. And for this, Kumaon in-charge Kundan Singh Bisht has also been made the nodal officer of Kumaon. On the other hand, Sanitization will be done in Bhaniawala and Athurwala areas of Doiwala in the next phase if Seema Rawat, District President of Kranti Dal, because there are more cases of corona infection.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश को लगातार  सैनिटाइज किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज उत्तराखंड क्रांति के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा के बालावाला मे सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल के मूताबिक उत्तराखंड क्रांति दल ने सार्वजनिक स्थानों पूर्णा संक्रमण वाले घरों पर विशेष फोकस करते हुए सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया।इस अभियान के अंतर्गत बालावाला के वार्ड नंबर 99 में सैनिटाइजेशन किया गया तथा उन सार्वजनिक स्थलों के आसपास ज्यादा फोकस किया गया, जहां पर लॉकडाउन के दौरान भी लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री किशन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जिला अध्यक्षों को भी अपने-अपने जिलों में सैनिटाइजेशन के लिए कह दिया गया है। तथा इसके लिए कुमाऊं प्रभारी कुंदन सिंह बिष्ट को भी कुमाऊं का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं क्रांति दल की जिला अध्यक्ष सीमा रावत की माने तो अगले चरण में डोईवाला के भानियावाला तथा अठूरवाला आदि इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा, क्योंकि वहां पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस मिल रहे हैं।

 

 

 

Exit mobile version