देहरादून : कोरोना महामारी के बीच दून पुलिस लगातार लोगो की मद्द करती नजर आ रही है । वहीं हाल ही में दून ने एक ऐसा काम किया है , जिससे कोरोना मरीजों और मद्द मिल पाएगी । आपको बता दें, कि कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकडे को देखते हुए दून पुलिस ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसका उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। दूसरी ओर पुलिस लाइन में स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। पुलिस हेल्प डेस्क की मद्द से अब प्रदेश में रह रहे लोग स्वयं या अपने किसी जानने वाले कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराने का अनुरोध कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के मामले इस कदर बढ़ रहे है किसंक्रमित व्यक्तियों को ले जाने के लिए एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।स्थिति की गंभीरता समझते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने एंबुलेंस सेवा शुरु करने की पहल की। उन्होंने पुलिस लाइन में उपलब्ध वाहनों में एक वाहन को मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात किया है। सात ही योगेंद्र सिंह ने यह जानकारी भी दी कि इस वाहन का उपयोग पुलिस से सहायता मांगने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने व कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की घर में मृत्यु होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को किया जाएगा।