Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के मद्देनजर,दून पुलिस ने की एंबुलेंस सेवा शुरु

Dehradun: In the midst of the Corona epidemic, the Doon Police is constantly seen helping people. At the same time, Doon has done such a thing recently, that Corona will be able to meet patients and help. Let me tell you that in view of the increasing data of Corona patients, the Doon Police has started an ambulance service, which will be used in an emergency. Significantly, the Senior Superintendent of Police flagged off the ambulance. On the other hand, a police help desk has been set up in the Kovid-19 control room located in the police line. With the help of the police help desk, people living in the state are now requesting to be admitted to the hospital if they or any of their known coronas are infected. It is worth noting that the cases of corona in the state are increasing so much that Ambulances are not available on time to carry infected persons. Therefore, considering the seriousness of the situation, SSP Dr. Yogendra Singh Rawat took the initiative to start an ambulance service. They have deployed a vehicle to transport the patients to the hospital among the vehicles available in the police line. Seven, Yogendra Singh also informed that this vehicle will be used to transport the patients seeking assistance from the police to the hospital and to take the body for funeral in case of death of a corona-infected patient at home.

देहरादून : कोरोना महामारी के बीच दून पुलिस लगातार लोगो की मद्द करती नजर आ रही है । वहीं हाल ही में दून ने एक ऐसा काम किया है , जिससे कोरोना मरीजों और मद्द मिल पाएगी । आपको बता दें, कि कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकडे को देखते हुए दून पुलिस ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसका उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। दूसरी ओर पुलिस लाइन में स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। पुलिस हेल्प डेस्क की मद्द से अब प्रदेश में रह रहे लोग स्वयं या अपने किसी जानने वाले कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराने का अनुरोध कर रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के मामले इस कदर बढ़ रहे है किसंक्रमित व्यक्तियों को ले जाने के लिए एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।स्थिति की गंभीरता समझते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने एंबुलेंस सेवा शुरु करने की पहल की। उन्होंने पुलिस लाइन में उपलब्ध वाहनों में एक वाहन को मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात किया है। सात ही योगेंद्र सिंह ने यह जानकारी भी दी कि इस वाहन का उपयोग पुलिस से सहायता मांगने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने व कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की घर में मृत्यु होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को किया जाएगा।

Exit mobile version