देहरादून :क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले में सृजित पदों के बराबर भी आवेदन न आने की वजह से रोजगार मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा है।कोरोना संक्रमण कम होने के बाद क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग रोजगार मेला आयोजित कराने की तैयारियों में जुट हुआ है। इस बार विभाग ने मेला आयोजित करने की तिथि 27 सितंबर तय की है। इसमें 16 निजी कंपनियां 358 पदों के लिए रोजगार के अवसर देंगी। इसके पहले सृजित पदों के बराबर आवेदक न आने की वजह से तीन बार रोजगार मेला स्थगित किया चुका है।
योग्यता के अनुसार नौकरी न होने की वजह से युवा मेले में भाग लेने के इच्छुक नहीं।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी कंपनियों मेला आयोजन कराने की मांग कर रही हैं। लेकिन आवेदकों की संख्या बेहद कम होने की वजह से रोजगार मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। वहीं बेरोजगार युवाओं का कहना है कि योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसर न होने की वजह से वह रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में 16 निजी कंपनियों 358 पदों के लिए रोजगार के अवसर देंगी। युवाओं की योग्यता अनुसार उन्हें रोजगार मिले इसके लिए इस बार विभिन्न कंपनियों को मेले के लिए आमंत्रित किया है। मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को पहले सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।