Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस अंदाज में मनाया विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस

Dehradun – World Environment Day is being celebrated in the state of Uttarakhand including the country. On this occasion, Uttarakhand Assembly Speaker Prem Chand Agrawal planted Parijat saplings in the courtyard of the assembly building and along with it said some important things. Agarwal said that World Environment Day inspires every person to play an active role towards the protection of the earth and environment. At the same time, the Speaker said that every citizen of the state has to ensure that the rich forest areas of the state and our precious wildlife heritage are preserved and protected. All citizens should become partners in making the rivers and lakes of Uttarakhand clean. Prem Chand Agarwal, while congratulating on Environment Day, urged all the people of the state, including voluntary organizations, environmental lovers, social and religious organizations, to raise public awareness and cooperate in the direction of planting saplings, keeping them safe and stopping the use of substances that harm the environment. appealed to. On this occasion, MLA Umesh Sharma Kau, Secretary in-charge of the Vidhan Sabha Mukesh Singhal, Senior Private Secretary Ajay Aggarwal, and others were present.

देहरादून – देश सहित उत्तराखंड राज्य में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने  विधानसभा भवन के प्रांगण में पारिजात के पौधे रोपित किए और इसके साथ ही कुछ अहम बातें भी कहीं ।अग्रवाल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक व्यक्ति को पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है । साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के समृद्ध वन क्षेत्र और हमारी अनमोल वन्यजीवन विरासत संरक्षित एवं सुरक्षित रहे। उत्तराखण्ड की नदियां व झीलों को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिक भागीदार बनें।

प्रेम चंद अग्रवाल ने  पर्यावरण दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों सहित सभी प्रदेशवासियों से पौधे लगाने, उन्हें सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों के उपयोग को रोकने की दिशा में जनचेतना जाग्रत करने तथा सहयोग करने की अपील की है।इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version