Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश पुलिस ने इतने लोगो के खिलाफ की कार्यवाही

Dehradun - The impact of the second wave of Corona is being seen all over the state for a long time. Rules were implemented throughout the state by the state government to prevent the rising infection of Corona, but these rules were continuously violated by the people living in the state. Therefore, action was taken against these people by the state police. At the same time, Director General of Police Ashok Kumar today presented the data of various actions taken by Uttarakhand Police to prevent the infection of Kovid-19. 1,13,977 invoices for non-wearing of masks, 1,05,763 for violation of social distressing and other corona infection rules, 6352 actions during section 81/82 of Uttarakhand Police Act and DM Act / MS Act in Ashok Kumar's Muqtabik state Action was taken against 374 people in 268 cases under IPC. Thus, a total fine of Rs 373.12 lakh was collected in 2,26,466 actions. During this period, 4,49,116 masks were distributed by the police. Let us tell you that during the Kovid-19 pandemic, 158 districts of districts and 10 teams of STF have been deployed by Uttarakhand Police to stop black marketing, which is being continuously pressurized to stop black marketing till now 787 days by all the teams. given. A case was registered in Haridwar district in black marketing of Remedesivir injection, in which action was taken against two persons while in the black marketing of fake Remedesivir, four seizures were taken against an accused in a case in Haridwar district. During the black marketing of oxygen, three prosecutions were registered by the police, in which 91 seizures were made by taking action against 09 people. During the Kovid-19 epidemic, a total of 07 cases were registered in the state for selling various medical equipment and selling other medicines at a price higher than the fixed amount in other black market, in which 11 seizures were made against 10 people, thus During the Kovid-19 epidemic, a total of 15 cases of black marketing in the state took action against 25 people and 110 seizures were made. It was told by the Director General of Police that controlrooms have been set up in all the districts of Uttarakhand, vehicles by which people are being assisted during the epidemic. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – कोरोना की दूसरी लहर का असर प्रदेश भर में लम्बे समय से देखने को मिल रहा है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए  राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में नियम लागु किए गए, लेकिन प्रदेश में रह रहे लोगो ने लगातार इन नियमो का उल्लघंन किया गया । लिहाजां प्रदेश पुलिस ने इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई ।  वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने को लेकर विभिन्न कार्यवाही के आंकड़ा पेश किया ।

अशोक कुमार के मूताबिक प्रदेश में मास्क न पहनने को लेकर 1,13,977 चालान, सोशल डिस्टैसिंग एवं अन्य कोरोना संक्रमण के नियमों के उल्लंघन को लेकर 1,05,763, उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 81/82 के दौरान 6352 कार्यवाहियां तथा डी0एम0 एक्ट/एम0एस0 एक्ट आईपीसी के अंतर्गत 268 मुकदमो में 374 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। इस प्रकार कुल 2,26,466 कार्रवाइयों में 373.12 लाख का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 4,49,116 मास्क वितरित किये गए।

आपको बता दें, कि कोविड-19 महामारी के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनपदों की 158 टीमें तथा एसटीएफ की 10 टीमें लगाई गई है, जिनके द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है अब तक सभी टीमों द्वारा 787 दविश दी गयी। रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जनपद हरिद्वार में एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी जबकि नकली रेमडेसीविर की कालाबाजारी में जनपद हरिद्वार में एक मुकदमे में एक अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार बरामदगियां  की गयी। ऑक्सीजन की कालाबाजारी के दौरान पुलिस द्वारा तीन अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें 09 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 91 बरामदगियां की गयी। कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य कालाबाजारियों में तय राशि से अधिक मूल्य पर विभिन्न मेडिकल उपकरणों को बेचने तथा अन्य दवाइयों की कालाबाजारी के दौरान राज्य में कुल 07 मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें 10 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 बरामदगियां की गई, इस प्रकार कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में कालाबाजारी को लेकर कुल 15 मुकदमे 25 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 110 बरामदगी की गई।

पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड के सभी जनपदों, वाहनियों में कंट्रोलरूम स्थापित किए गए हैं जिनके द्वारा महामारी के दौरान लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version