ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 लच्छीवाला के नया गांव में सरकारी जमीन पर पिछले 80 सालों से रह रहे ग्रामीणों कों तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस देकर जमीन को खाली करने के आदेश पर ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया है।
तहसील प्रशासन द्वारा गांव के 45 परिवारों के घरों को अवैध अतिक्रमण बताने और नोटिस देने से ग्रामीणों में बहुत नाराजगी हैं।
गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर प्रशासन द्वारा मिले इन नोटिसो का विरोध करते हुए कहा की हम लोग सरकार द्वारा 80 साल पहले बसाए हुए है सरकार ने ही हमें पट्टे आवंटित किए, बिजली पानी सड़क की सुविधा दी हमारे राशन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड सब सरकार ने बनाये, हम लोग यहां 50 से 80 साल पहले से रह रहे है और आज हम लोगो कों अवैध बताया जा रहा रहा है जो गलत हैं।
हम आज आपने छोटे छोटे बच्चों कों लेकर कहा जायेगे हमारा जन्म यही हुआ है और हम यही मरने कों तैयार है। सभी प्रभावित लोगों में कहा की अगर शासन प्रशासन ने जोर जबरदस्ती की तो हम लोग कोर्ट जाने को बाध्य होंगे।