Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नौकरी दिलाने के नाम पर करता था लाखों की धोखाधड़ी, उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी से किया गिरफ्तार

Dehradun – Cases of fraud are increasing continuously in the state, continuous action is being taken by the state police to curb these crimes. Recently, it came to light that a member of a gang that had cheated lakhs of rupees in the name of getting online ATM guard job was arrested from Gorakhpur, Uttar Pradesh by a joint team of Uttarakhand STF and Cyber ​​Police Station. After collecting technical analysis and information from other states, it was found that 15 cases have been registered against the arrested accused Ashutosh Pandey in different states. More than 4 dozen mobile phones were used by the accused.

देहरादून – प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश पुलिस की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं । हाल ही में ये खबर सामने आई कि ऑनलाइन एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गोरखपुर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड एसटीएफ एवं साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था । तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य प्रदेशो से जानकारी एकत्रित कर पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष पाण्डे के विरुद्ध विभिन्न राज्यो मे 15 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त द्वारा 04 दर्जन से ज्यादा मोबाईल फोन का प्रयोग किया गया था ।

Exit mobile version