ज्योति यादव, डोईवाला। आज वार्ड नंबर 12 केशव पुरी रोड स्वर्गीय मांगेराम द्वार पर बनी ढाल वाली सड़क के किनारे सड़क निर्माण कार्य चंडी प्रसाद थपलियाल ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था।
लेकिन सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम गड़बड़ी होती नजर आई, सड़क निर्माण के नाम पर केवल लीपापोती ही नजर आ रही थी।
जब स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण में लग रही सामग्री पर प्रश्न उठाए गए तो ठेकेदार चंडी प्रसाद थपलियाल ने तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की नसीहत देता नजर आया। थोड़ी देर पश्चात ही ठेकेदार वहां से मुंह छिपाकर भाग खड़ा हुआ।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पाया गया कि सड़क निर्माण के मानकों के अनुसार सड़क निर्माण मे लगने वाली सामग्री 1/4 होनी चाहिए लेकिन मौके पर पाया गया कि 1/14 सामग्री का उपयोग किया जा रहा था, सामग्री में सीमेंट की मात्रा कम और बड़ी अधिक मात्रा में बजरी पत्थर का उपयोग किया जा रहा था, साथ ही मौके पर रोड़ी उपयोग होते नहीं दिखाई दी।
तुरंत ही इसकी सूचना नगरपालिका ईओ उत्तम सिंह नेगी को दी गई।
वार्ड नंबर 12 की सभासद रेनू से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस सड़क निर्माण की कोई सूचना नहीं थी। ना ही उन्हें सामग्री में हो रही गड़बड़ी के बारे में कोई सूचना थी।
सड़क निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे सामग्री, की पारदर्शिता को छिपा कर कार्य कराए जाने से लोगों में रोष देखा जा रहा है। ऐसे में घटिया सामग्री से निर्माण किए जाने के कारण जल्द ही सड़क टूटकर खराब हो जायेगी। विकास के नाम पर धरातल पर केवल लीपापोती ही नजर आई। इसी भ्रष्टाचार के कारण ही विकास कार्य धरातल पर ही नहीं आ रहे है।