देहरादून : प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है । स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 4785 नए मामले सामने आए है । जबकि 79 लोगो की मौत दर्ज हुई है । इसके के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 295790 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 76232 पहुंच गई है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में बीते एक दिन में 7019 मरीज ठीक होकर घर पहुच गए है । वहीं राजधानी देहरादून में अब भी कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे है । ताजा अपडेट के चलते देहरादून में 1226 कोरोना मरीज सामने आए है ।
किस जिलें में कितने मरीज
देहरादून – 1226
हरिद्वार – 555
नैनीताल – 442
पौड़ी गढ़वाल – 509
पिथौरागढ़ – 118
रुद्रप्रयाग – 241
टिहरी गढ़वाल – 348
उधम सिंह नगर- 372
उत्तरकाशी -174
चंपावत – 124
चमोली – 19
बागेश्वर -161
अल्मोड़ा – 320