देहरादून : उत्तराखंज में कोरोना का दौर जारी है । गौर करने वाली बात यह है कि बीते 1 दिन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है । जी हां बीते 24 घंटो में कोरोना के 3658 मामले सामने आए है , जबकि 80 लोगो की मौत दर्ज हुई है । राहत भरी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 8006 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 68,643 पहुच गई है ।
किस जिले में मिले कितने मरीज
अल्मोड़ा – 182
बागेश्वर -278
चमोली – 205
चंपावत -93
देहरादून – 566
हरिद्वार -548
नैनीताल -414
पौड़ी गढ़वाल -151
पिथौरागढ़- 189,
रुद्रप्रयाग – 143
टिहरी गढ़वाल -315
उधम सिंह नगर -503
उत्तरकाशी – 71