देहरादून – प्रदेश में आज कोरोना के मामलो की रिपोर्ट थोड़ी राहत भरी रही । बता दें, कि बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए है । जबकि कोरोना से केवल मरीज की आज मौत दर्ज हुई है । इसी क्रम में आज 244 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी पहुचें है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1966 रह गई है । गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के 13 जिलो में से कोरोना के सबसे अधिक मरीज राजधानी देहरादून में मिल रहे है । ताजा आकंड़ो की बात करें तो बीते एक दिन में देहरादून में कोरोना के 31 मामले सामने आए है । तो वहीं नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल 12 , पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 23, टिहरी गढ़वाल में 3, उधम सिंह नगर में 3, उत्तरकाशी में 4, चंपावत में सात,चमोली में सात, बागेश्वर में छह और अल्मोड़ा में तीन कोरोना के मामले आए सामने आए है ।