Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल प्रकरण में, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने दिए जांच के आदेश

Dehradun - Reena Goyal and her sons, who grabbed the land of the elderly couple, were arrested by the Clementtown police station a few days ago. Reena Goel got bail the very next day after her arrest by the Clementtown police station. It is to be noted that in this case DIG Garhwal Neeru Garg has received important information, based on the information, DIG Garhwal Neeru Garg has handed over the investigation of the case to SSP P. Renuka Devi. In fact, in the information received by DIG Garhwal Neeru Garg, it has been alleged that the Clementtown police station has been negligent in the Reena Goyal case. It was said in the allegation that Reena Goyal and her sons along with grabbing the land of the elderly couple also opened a trust in the name of the deceased couple. But in spite of all these things, the police relaxed in the matter and imposed light sections. It was put forward in the allegation that the sections on the basis of which action should be taken according to the offense committed by Reena Goyal, are also not being done by the police. Therefore, understanding the seriousness of the matter, DIG Garhwal Neeru Garg has handed over the investigation of the case to SSP P. Renuka Devi. Let us tell you that recently, Reena Goyal was arrested by the state police for grabbing the land of elderly couple Devendra Mittal and Sushila Mittal. Actually the elderly couple had died some time back. At the same time, the other heirs in the property currently live in America. Taking advantage of this, Reena Goyal, along with her family members, broke the locks of the couple's house and occupied it. Therefore, Suresh Mahajan, brother of the deceased Sushila, who lives in America, had given a complaint in this regard to the state police by mail. After which the police arrested Reena Goyal, Reena Goyal's sons Labya Goyal and Shrishabh Goyal and Anuj Saini after investigation.

देहरादून – बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन कब्जाने वाली पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल और उनके बेटो को कुछ दिन पहले क्लेमनटाउन थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।  क्लेमनटाउन थाने पुलिस द्वारा की  गई गिरफ्तारी के अगले ही दिन पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल को जमानत मिल गई थी । गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को अहम सूचना प्राप्त हुई है , सूचना के आधार पर डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने मामले की जांच पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी के हाथों में सौंप दी  है ।

पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी

दरअसल डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को मिली सूचना में ये आरोप लगाया गया है कि क्लेमनटाउन थाने पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल मामले में लापरवाही बरती है । आरोप में ये कहा गया कि रीना गोयल और उनके बेटो ने बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन कब्जाने के साथ मृत दंपत्ति के नाम पर ट्रस्ट भी खोलो गया है । लेकिन इन सब बातों के बावजूद पुलिस ने मामले में ढील बरती और हल्की धाराएं लगाई ।

आरोप में ये बात सामने रखी गई कि पूर्व भाजपा नेत्री  रीना गोयल द्वारा किए गए अपराध अनुसार जिन धाराओं के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए वह भी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है । लिहाज़ा मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग मामले की जांच पौड़ी एसएसपी  पी. रेणुका देवी के हाथों में सौंप दी  है ।

आपको बता दें, कि हाल ही में प्रेदश पुलिस ने रीना गोयल को बुजुर्ग दंपत्ति देवेंद्र मित्तल तथा सुशीला मित्तल की जमीन कब्जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति की कुछ समय पहले  मृत्यु हो गई थी। वहीं प्रोपर्टी में अन्य वारिस फिलहाल अमेरिका में रहते है। रीना गोयल ने इस चीज का फायदा उठाते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर दंपत्ति के घर के ताले तोड़कर कब्जा कर लिया था। लिहाज़ा मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन जो कि अमेरिका में रहते हैं उन्होंने मेल द्वारा प्रदेश पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रीना गोयल, रीना गोयल के बेटे लब्य गोयल व श्रृषभ गोयल तथा अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया था ।

Exit mobile version