देहरादून – बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन कब्जाने वाली पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल और उनके बेटो को कुछ दिन पहले क्लेमनटाउन थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया था । क्लेमनटाउन थाने पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के अगले ही दिन पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल को जमानत मिल गई थी । गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को अहम सूचना प्राप्त हुई है , सूचना के आधार पर डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने मामले की जांच पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी के हाथों में सौंप दी है ।
पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी
दरअसल डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को मिली सूचना में ये आरोप लगाया गया है कि क्लेमनटाउन थाने पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल मामले में लापरवाही बरती है । आरोप में ये कहा गया कि रीना गोयल और उनके बेटो ने बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन कब्जाने के साथ मृत दंपत्ति के नाम पर ट्रस्ट भी खोलो गया है । लेकिन इन सब बातों के बावजूद पुलिस ने मामले में ढील बरती और हल्की धाराएं लगाई ।
आरोप में ये बात सामने रखी गई कि पूर्व भाजपा नेत्री रीना गोयल द्वारा किए गए अपराध अनुसार जिन धाराओं के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए वह भी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है । लिहाज़ा मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग मामले की जांच पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी के हाथों में सौंप दी है ।
आपको बता दें, कि हाल ही में प्रेदश पुलिस ने रीना गोयल को बुजुर्ग दंपत्ति देवेंद्र मित्तल तथा सुशीला मित्तल की जमीन कब्जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। वहीं प्रोपर्टी में अन्य वारिस फिलहाल अमेरिका में रहते है। रीना गोयल ने इस चीज का फायदा उठाते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर दंपत्ति के घर के ताले तोड़कर कब्जा कर लिया था। लिहाज़ा मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन जो कि अमेरिका में रहते हैं उन्होंने मेल द्वारा प्रदेश पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रीना गोयल, रीना गोयल के बेटे लब्य गोयल व श्रृषभ गोयल तथा अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया था ।