देहरादून :राजधानी देहरादून कि यातायात व्यवस्था पर भले ही डीजीपी समीक्षा ने निर्देश दिए हैं, लेकिन हालात सुधरती नही दिख रही। देहरादून कि सडको पर सुबह से ही जाम लगा दिखाई दिया, लोगो को ट्रैफिक के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रेमनगर रंगढ़वाल बल्लूपुर से लेकर अलग अलग इलाके मे वाहनों की कतारें लगी दिखाई दी, नई ट्रैफिक लाइट ने भी कुछ इलाकों में व्यवस्था खराब कर दी है।जहां ट्रैफिक सामान्य चलता था वहां भी कतारे लग गई है। वही जाम के पीछे देहरादून कि टूटी सड़के भी एक अहम कारण है।
रिपोर्ट संध्या कौशल।