Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

संगम क्लस्टर स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आमसभा में व्यवसायिक गतिविधि, लेन देन, लेखा-जोखा की जानकारी के साथ ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के बताएं गए कई उपाय….

ज्योती यादव,डोईवाला। ब्लॉक के अंतर्गत संगम क्लस्टर स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आमसभा माजरी ग्रांट स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। सभा का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनिल पाल और अध्यक्षा सुधा रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संगम सीएलएफ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जनपद के सभी अधिकारियों को पौधें प्रदान कर उनका स्वागत किया। क्लस्टर से जुड़ी हुई महिलाओं ने स्वागत गीत के अलावा गढ़वाली एवं पंजाबी नृत्य और कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया।

इसके बाद यूजीवीएस आरईएपी के जिला मुख्यालय से आई हुई सहायक प्रबंधक किरण चौहान और स्वर्णिमा ने ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के कई उपाय सुझाए और साथ हीं साथ महिलाएं किस प्रकार अन्य विभागों से भी लाभ ले सकती है उनको मार्गदर्शन दिया।

संगम सीएलएफ अध्यक्षा सुधा रानी ने बताया की वार्षिक आमसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य एवं पूर्ति, वर्ष 2024-25 में संभावित लक्ष्यो, अल्ट्रा पुअर आउटकम, अल्ट्रा पुअर रिपेमेंट, एकल गतिविधि, सीएलएफ की वैल्यू चैन, आदि एजेंडों पर चर्चा की गई।

यूजीवीएस आरईएपी परियोजना की जानकारी देते हुए सत्र 2023-24 के व्यवसायिक गतिविधि, लेन देन, लेखा-जोखा की जानकारी समूह के सभी सदस्यो को दी गई। बैठक में अंकित मौर्य, स्वाति भट्ट, देवयंती थपलियाल, तृप्ति बिंजोला आदि रहे।

Exit mobile version