ज्योति यादव,देहरादून। सहजयोग केंद्र देहरादून की ओर से डीआईटी विश्वविद्लाय में सहज संगीत कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त जीवन जीने का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम में करीब 350 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
सहजयोग के देहरादून केंद्र समन्वयक एमएस तोमर ने बताया कि सहजयोग की प्रणेता पज्य माता जी निर्मला देवी के जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में सम्पूर्ण विश्व में अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत सहज संगीत के कार्यक्रम 13 राज्यों के 33 शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सहजयोग के राज्य समन्वयक सतीश सिंघल ने बताया कि सहजयोग की ओर से देहरादून में दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के जरिए आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार सुबह 11 बजे डीआईटी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 350 छात्र-छात्राओं को संगीत के जरिए आत्मसक्षात्कार के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में 21 देशों के संगीतज्ञों व कलाकारों ने सहज संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। डॉ.मोनिका श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.प्रियदर्शन पात्रा, प्रो.जगन्नाथ साहू सहित विभिन्न कॉलेजों के विभागाध्यक्ष व फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
इसके बाद शाम को 5 बजे सहजधाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है। इससे पहले रविवार आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मुख्य अथिति व मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल (गामा) तौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर सहजयोग से जुड़े सदस्यों में डॉ आरके मज़ारी, पी एस पाल, राकेश शर्मा, ए पी सिंह, अरविन्द मलिक, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ रोमिल भटकोटी, अशोक सोनी, चमन कुकरेजा, ग्रुप कैप्टन सी एस मिश्रा, वी के अरोरा एवं संजय शांडिल्य, हेमा आदि उपस्थित रहे।