ज्योति यादव, डोईवाला। – आज डोईवाला में किसानों ने अधिशासी निदेशक डोईवाला शुगर मिल को ज्ञापन देते हुए मांग करी कि डोईवाला शुगर मिल को समय पर चलाया जाए जिससे सभी किसान गेहूं की बुवाई के लिए गन्ना काट सकें, किसानों का गन्ना शुगर मिल मे तुलने के 15 दिन के अंदर किसान के खाते में गन्ने का भुगतान भेज दिया जाए, किसानों का गन्ना समय पर तोला जाए जिससे आवागमन बाधित ना हो, डोईवाला शुगर मिल से किसानों को चीनी मिले जिसका भुगतान किसानों गन्ने के पैसे से लिया जाए, जिस किसान भाइयों का गन्ना हाथियों द्वारा रौंदा गया है उन सभी किसानों को जांच के बाद गन्ना पर्ची में प्राथमिकता दी जाए।
इस मौके पर दीवान सिंह बाटा, प्रताप सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, प्रकाश चंद्र, तश्मेस सिंह, पूरन सिंह, राम सिंह, दरपाल बोरा आदि कई लोग मौजूद रहे।