
ज्योति यादव,डोईवाला। भारी बारिश के कारण ऊफान पर आई जाखन नदी के कारण शेरगढ़ वार्ड 5 माजरी ग्रांट में एक पक्का मकान तेज बहाव से क्षतिग्रस्त होकर बह गया।
Video Player
00:00
00:00
तेज बहाव के चलते कई पेड़ और सड़क पूरी तरह से कटकर बह गए जिससे संपर्क मार्ग बंद हो गया। प्रशासन की टीम ने नदी का पानी डाइवर्ट करने के लिए जेसीबी मशीन पानी में उतरी।
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया की शेरगढ़ वार्ड नंबर पांच में पवित्री देवी का मकान जखन नदी के तेज बहाव से कटकर बह गया इसके अलावा दो स्थानों पर सड़क कटकर बह गई है बालकुमारी माजरी में कई पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए और कच्चे मकान गिर गए हैं।
Video Player
00:00
00:00
सूचना मिलने पर जिला अधिकारी देहरादून सोनिका ने प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना किया उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी क्षेत्र से दूर रहे कहा कि प्रशासन हर स्तर पर उनकी मदद कर रहा है।