Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आपदा की स्थिति में आम जनता तक पहुंचे तथ्यपरक सही जानकारी – एस.ए.मुरूगेशन

Dehradun - Secretary Disaster Management S.A. Murugesan held discussions with representatives of various news agencies and community radio including Doordarshan, All India Radio, Information Department regarding the pre-monsoon preparedness in the state in view of the disaster in the Secretariat today. Due to this, S.A. Murugesan while giving information said that special attention is being paid to strengthen the disaster management system to effectively deal with the disaster situations arising from time to time in the state. He said that efforts have also been made to ensure that the facts and actual information about the incidents related to the disaster is available to the general public on time. Government and non-government news agencies also play a big role in providing accurate information to the general public. For this, he has expected mutual coordination and cooperation. Along with this, he said that the media plays an important role in spreading public awareness, as incidents like divine disaster happen accidentally. With the help of public awareness, special attention is being paid to mutual coordination so that the correct information about the facts reaches the general public so that there should be minimum loss of life and property in these incidents. He said that efforts have been made to make better coordination with various institutions working under disaster management. He said that efforts are also being made by the disaster management to reach out to the general public about the disaster and its effects through various subject experts such as All India Radio, Doordarshan, Community Radio etc. He said that whether the system is of pre-monsoon, or land slide, flood, cloud burst, earthquake, forest fire or school safety, we can reduce the damage caused by public awareness in all matters. Additional Chief Executive Officer, Uttarakhand State Disaster Management Authority, Dr. Piyush Rautela and others were present.

देहरादून – सचिव आपदा प्रबन्धन एस.ए. मुरूगेशन ने आज यानी गुरुवार को  सचिवालय में आपदा के दृष्टिगत प्रदेश में मानसून पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में  दूरदर्शन, आकाशवाणी, सूचना विभाग सहित विभिन्न न्यूज एजेंसियों और सामुदायिक रेडियो के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया।

इसी के चलते एस.ए.मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में समय-समय पर उत्पन्न होने वाली आपदा की परिस्थितियों  का कारगर ढंग से सामना करने के लिये आपदा प्रबन्धन तंत्र की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा से सम्बन्धित घटनाओं की तथ्यपरक वास्तविक जानकारी आम जनता को समय पर उपलब्ध हो इसके लिये भी प्रयास किये गये हैं।  सरकारी तथा गैर सरकारी समाचार एजेंसियों की भी आम जनता तक सही जानकारी उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका रहती है। इसके लिये उन्होंने आपसी समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा की है।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के प्रसार में मीडिया का अहम रोल रहता है, चूंकि दैवीय आपदा जैसी घटनायें आकस्मिक रूप से होती है । इन घटनाओं में कम से कम जान-माल का नुकसान हो इसके लिये जन जागरूकता के साथ तथ्यों की सही जानकारी आम जनता तक पहुंचे इसके लिये आपसी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न संस्थाओं से भी बेहतर समन्वय बनाये जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि आपदा के विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से आकाशवाणी, दूरदर्शन, सामुदायिक रेडियो आदि के माध्यम से आपदा से एवं इसके प्रभाव को कम करने से सम्बन्धित जानकारी आम जनता तक पंहुंचे। उन्होंने कहा कि चाहे व्यवस्था पूर्व मानसून की हो, या लैंड स्लाइड, बाढ़, क्लाउड बर्स्ट, भूकंप, फॉरेस्ट फायर या स्कूल सेफ्टी की हो सभी मामलों में जन जागरूकता से हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।इस अवसर पर  आनन्द श्रीवास्तव अपर मुख्य कार्यकरी अधिकरी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण , डा पीयूष रौतेला सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version