Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कश्मीर मुद्दे पर फिर बोले इमरान खान ,कहीं ये बात

Pakistan's Prime Minister Imran Khan, who has given India the talk of nuclear weapons, has left another Shigufa. Imran Khan claimed that Pakistan would no longer need nuclear bombs if the Kashmir issue is resolved. On Pakistan's rapidly growing nuclear weapons, Imran Khan said that our nuclear bombs are only for our security. At the same time, Imran has once again raised the tone of mediation in Jammu and Kashmir. He said that America should mediate with India to resolve the Kashmir dispute. Pakistani Prime Minister Imran Khan said in an interview that when the issue of Kashmir will be resolved. After that both the neighboring countries will start living like a civilized citizen. Then we will no longer need nuclear weapons. Imran Khan said, "As far as I know nuclear weapons are not offensive. Any country whose neighbor is seven times as big will be concerned and will do everything possible to keep itself safe.

भारत को बात-बात पर परमाणु हथियारों की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक और शिगूफा छोड़ा है। इमरान खान ने दावा किया कि अगर कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाए तो पाकिस्तान को परमाणु बम की जरूरत नहीं रहेगी। पाकिस्तान के तेजी से बढ़ते परमाणु हथियारों पर इमरान खान ने कहा कि हमारे परमाणु बम केवल हमारी सुरक्षा के लिए हैं। वहीं इमरान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में मध्यस्थता का राग अलापा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ कश्मीर विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता करे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाएगा। उसके बाद दोनों पड़ोसी देश एक सभ्य नागरिक की तरह से रहने लगेंगे। फिर हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं रहेगी। इमरान खान ने कहा, ”जहां तक मैं जानता हूं कि परमाणु हथियार आक्रामक चीज नहीं है। कोई भी देश जिसका पड़ोसी सात गुना बड़ा है, वह चिंतित रहेगा और खुद को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करेगा।

Exit mobile version