Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की अहम बातें, वैक्सीन पर फैल रही अफवाहों पर भी लगाया विराम

To take the corona vaccine or not, this question still runs in the minds of many people and today Prime Minister Narendra Modi has cleared all the doubts regarding this question. In his Mann Ki Baat radio program today, Prime Minister Modi said that he himself has taken both the doses of the corona vaccine. Apart from this, PM Modi also mentioned his mother Heeraben Modi in Mann Ki Baat program and said that my mother is 100 years old and she has also taken both the doses of corona vaccine. Let us tell you that during his program, PM Modi talked to many people about the corona vaccine. Rajesh Hirawe, a resident of Bhimpur, Madhya Pradesh, told PM Modi that he still has not taken the corona vaccine. On this, when Prime Minister Modi asked him the reason for this, he replied that many people are scared of the vaccine, because many rumors have been spread about it. On this, Prime Minister Modi said that you should get such illusions out of your mind. Apart from this, PM Modi said that so far more than 31 crore people have been vaccinated against Corona in the country. Further, PM Modi said that you do not know that I have got both the doses of corona vaccine and my mother is about 100 years old and she has also taken both the doses.

कोरोना वैक्सीन लें या ना लें, ये सवाल आज भी कई लोगों के मन में चलता है और इसी सवाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सारी शंकाएं दूर कर दी हैं। आज अपने मन की बात के रेडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपनी माता हीराबेन मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि मेरी मां 100 साल की हैं और उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं। बता दें कि अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर कई लोगों से बात की।मध्यप्रदेश के भीमपुर के निवासी राजेश हिरावे ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने अभी भी कोरोना का टीका नहीं लिया है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने जबाव दिया कि कई लोग वैक्सीन से डरे हुए हैं, क्योंकि इसे लेकर कई अफवाहें फैली हुई हैं।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको इस तरह के भ्रमों को अपने मन से बाहर निकाल देना चाहिए। इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि देश में अबतक 31 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगा चुके हैं। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि आपको पता है ना कि मैंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं और मेरी माता करीब 100 साल की हैं और उन्होंने भी दोनों खुराकें ले ली हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version