Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

खास खबर: आज से खत्म हुआ सिटी बसो में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना

संवाददाता(देहरादून): बीते दिन सरकार ने अनलॉक-5 की नई गाइडलाइन जारी की। सरकार ने एसओपी जारी करते हुए सार्वजनिक वाहनों में लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को खत्म कर दिया है। अब भीड़ भाड़ होने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि देहरादून की सड़कों पर अब वाहन फुल सवारी भरकर दौड़ेंगे। पहले सवारी आधी और किराया दुगुना का नियम था जो की खत्म कर दिया गया है। अब सिटी बसों के अलावा ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा तक समेत तमाम सार्वजनिक वाहन में फुल सवारियों बैठ सकेंगी। शासन ने नई एसओपी जारी कर दी है।

नई एसओपी के तहत अब सिटी बस, ऑटो, विक्रम समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कानूनों को खत्म कर दिया गया है। यानी की अब क्षमता के अनुसार वाहन में फुल सवारी चालक बैठा सकेंगे। सोशस डिस्टेंसिंग के नियम को खत्म कर दिया गया है जिसके बाद चालकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि अब उनकी आमदनी में इजाफा होगा।

Exit mobile version